जोधपुर. संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर लगाए गए सुरक्षाकर्मी गंभीर नहीं है। अस्पताल के मेडिकल ए वार्ड में सुरक्षा के लिए तैनात एक सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान शुक्रवार को अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे नींद लेता नजर आया। ऐसी स्थिति में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर कितने गंभीर है। ज्ञात रहे कि कई बार ऐसी स्थिति रहती है कि अस्पताल आने वाले मरीज के परिजन किसी ने किसी बात को लेकर चिकित्साकर्मियों से उलझ जाते है। ऐसी स्थिति में उन्हें शांत करने एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर वार्ड में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है।