सिवनी. मोगली की धरती कहलाने वाले इस जिले के पेंच नेशनल पार्क और यहां के वन्यप्राणी हमेशा ही पर्यटकों के लिए रोमांच और उत्सुकता का केन्द्र रहे हैं। कभी काला तेंदुआ तो कभी चार शावकों के साथ बाघिन देशी विदेशी पर्यटकों के सफारी वाहन के सामने से गुजरते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला सफारी के दौरान पर्यटकों को तेंदुए का जोड़ा दिखाई दिया, जिसे देखकर रोमांचित हो उठे।
पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को नर-मादा तेंदुआ का जोड़ा दिखाई दिया। जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। बताया गया कि चट्टान पर बैठा तेंदुआ का जोड़ा मस्ती करता एक दूसरे पर लोट-पोट होता दिखाई दिया। कुछ देर बात पर्यटकों की हलचल बढ़ी देख तेंदुआ के जोड़ा वहां से रवाना हो गया।