25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

भूखण्ड पर कब्जा करने आए छह दर्जन बदमाशों ने किया पथराव, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम

– गुस्साई भीड़ ने पुलिस की कार का शीशा तोड़ा, खरी खोटी भी सुनाई बस्सी @ पत्रिका. थाना इलाके के बिराजपुरा गांव में रविवार सुबह दस बजे 60 -70 बदमाश युवक व युवतियां जेसीबी मशीन लेकर गांव की एक जने की पटटाशुदा भूमि पर कब्जा करने पहुंचे। इस दौरान पीड़ित पक्ष द्वारा विरोध करने पर […]

Google source verification

– गुस्साई भीड़ ने पुलिस की कार का शीशा तोड़ा, खरी खोटी भी सुनाई

बस्सी @ पत्रिका. थाना इलाके के बिराजपुरा गांव में रविवार सुबह दस बजे 60 -70 बदमाश युवक व युवतियां जेसीबी मशीन लेकर गांव की एक जने की पटटाशुदा भूमि पर कब्जा करने पहुंचे। इस दौरान पीड़ित पक्ष द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने पथराव व लोहे के सरियों से हमला कर दिया ।

हमले में तीन लड़कियों सहित एक महिला घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। इस बीच बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा किसी कार्यक्रम में शामिल होकर गुजर रहे थे, झगड़ा देख कर विधायक ने लोगों से समझाइस की तथा बस्सी थानाधिकारी को लताड़ लगाई। घायलों का तुरंत इलाज करवाने के कहां।

गुस्साए लोगों की भीड़ ने पुलिस की 112 नम्बरगाड़ी के शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ कर कर पुलिस के हवाले कर दिया तथा, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की कुछ दुरी पर जाकर पुलिस वालों ने छोड़ दिया।इधर पुलिस घटना के करीब एक घंटे बाद पहुंची तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई।