20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

kaam ki khabar : नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, एप से स्वीकृत हो जाएगी पेंशन

kaam ki khabar : कोटा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब सरकारी विभाग व ई मित्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मोबाइल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन कर सकेंगे और औपचारिकता पूर्ण होते ही आपके खाते में पेंशन आने लगेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पेंशन के लिए नए आवेदन के लिए मोबाइल एप (RajssP) लॉन्च किया है।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jun 08, 2023

kaam ki khabar : कोटा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब सरकारी विभाग व ई मित्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मोबाइल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन कर सकेंगे और औपचारिकता पूर्ण होते ही आपके खाते में पेंशन आने लगेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पेंशन के लिए नए आवेदन के लिए मोबाइल एप (RajssP) लॉन्च किया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने गत दिनोें इस एप को लॉन्च किया है। नेशनल इनफोर्मेटिक सेंटर ने यह मोबाइल एप विकसित किया है। उपनिदेशक ओपी तोषनीवाल ने बताया कि इस एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन में भी आवेदकों को सुविधा रहेगी। वहीं घर बैठे आवेदन किए जा सकेंगे।नए आवेदकों को इस एप के माध्यम से आवेदन करने में परेशानी नहीं आएगी। कई बार बायोमैट्रिक मशीन पर अंगुलियों के निशान सही नहीं आने से लोग परेशान होते हैं। इस एप में फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक के अतिरिक्त फेस रिकग्निशन से बायोमैट्रिक सत्यापन की अनुमति दी है।

आवेदक को मोबाइल में राजएसएसपी एप RajSSP App एवं फेस आईडी एप Face ID App डाउनलोड करने के बाद जनाधार क्रमांक अंकित करना होगा। इस पर परिवार के सभी सदस्यों का नाम प्रदर्शित होगा, उसमें से पात्र व्यक्ति का चयन करना होगा। आवेदक से चेहरे के माध्यम से सत्यापन करवाए जाने संबंधी सहमति बॉक्स का चयन करेंगे। इस पर मोबाइल का कैमरा ऑन हो जाएगा तथा आवेदक का फोटो कैप्चर किया जा सकता है।

फोटो कैप्चर करते समय आवेदक को पलकों को तीन-चार बार झपकाना आवश्यक होगा। फेस कैप्चर होने पर प्रमाणित करें बटन पर क्लिक करना होगा। इससे फोटो का सत्यापन हो जाएगा।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओपी तोषनीवाल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सरल व सुलभ व त्वरित बनाने के उद्देश्य से अधिकाधिक तकनीकी नवाचारों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें भौतिक सत्यापन में भी आवेदकां को सुविधा रहेगी। घर बैठे आवेदक की पेंशन स्वीकृत हो सकती है।