सूरत. फैशन शो के चमकते-दमकते प्लेटफार्म पर शनिवार देर रात सूरत में मॉडल नहीं बल्कि मॉडल के समान सजे-संवरे किन्नरों ने इठलाते हुए रेम्प वॉक किया। एक के बाद एक 22 किन्नरों ने प्लेटफार्म पर रेम्पवॉक किया और वहां मौजूद लोगों को हतप्रभ कर दिया।किन्नर समाज की ओर से गठित सामाजिक संस्था नवोदय ने किन्नरों और समाज के बीच समानता के भाव को मजबूूत करने के उद्देश्य से तुल्यता 2023 फैशन शो का वेसू क्षेत्र में आयोजन अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से किया था। शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने रेम्पवॉक कर रहे किन्नरों का तालियां बजाकर प्रोत्साहन किया। इस संबंध में नवोदय संस्था की संस्थापक नूरी कुंवर ने बताया कि समाज में समानता के उद्देश्य के साथ यह गुजरात का पहला फैशन शो था। इसमें किन्नर समाज के 22 सदस्यों ने सज-संवरकर रेम्प वॉक किया और जमकर दाद बटोरी। कार्यक्रम के माध्यम से किन्नर समाज ने संदेश देते हुए बताया कि प्रतिभा कहीं भी हो सकती है बस उसे बाहर लाने की जरूरत है।
-साड़ी में भी फैशन शो कर सकते हैं
इस कार्यक्रम का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि हमें भी समानता मिले, लोगों की मानसिकता बदले, न कि हमारे प्रति लोगों के मन में जो पूर्वाग्रह है। आज भी समाज में कई ऐसे बच्चे किन्नर के रूप में जन्म लेते हैं। इसका मकसद समाज में ऐसे बच्चों को उनके माता-पिता के घर पर ही अंदर की प्रतिक्रियाओं को बाहर लाना और दूसरी चीजें सिखाना है। समाज के लोगों को भी पता होना चाहिए कि आप साड़ी में भी फैशन शो कर सकते हैं और यह सबसे अच्छा है, इसे दिखाना होता है।