जयपुर। जयपुर में बुधवार को पहली बार युवा बेरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया। त्रिवेणी नगर िस्थत सामुदायिक केन्द्र में आयोजित सम्मेलन में सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला और
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और भाजपा प्रवक्ता, विधायक रामलाल शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों को कल्ला और राठौड़ के सामने रखा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। कल्ला ने सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार यूपीएससी की तर्ज पर हर साल रीट परीक्षा कराने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा 48 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सम्मेलन में मंच से सरकार की खूबियां गिनाई। इसी दौरान बेरोजगारों ने पेपर लीक के नारे लगाए। बेरोजगारों ने भर्तियांं से संबंधित मांंगों को पूरा नहीं होने पर नाराजगी भी जताई और हाथों में तख्तियां उठा ली।
राठौड़ बोले- युवा संवाद कमेटी बलाएंगे
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बेरोजगारों की मांगों को सरकार तक पहुुंचाने के लिए युवा संवाद कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराई जाएगी। राठौड़ ने कहा कि सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को आना था। हम बीजेपी के नेताओं से बहस करने आए थे। लेकिन उन्होंने बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं किया। इसलिए नहीं आए।
यादव बोले: एक करोड़ का ऑफर मिला
प्रदेेशाध्यक्ष उपेन यादव ने मंच से कहा कि नवंबर में एक आंदोलन के दौरान जेल जाना पड़ा। जेल में पेपर लीक से जुुड़े एक गिरोह के सरगना ने पेपर लीक मामले में चुप रहने की नसीहत दी थी। इतना ही नहीं एक करोड़ रुपए का ऑफर भी दिया। इससे जुुड़े सबूत भी देने को तैयार हूं। लेकिन पेेपर लीक मामले में बेरोजगारों के साथ लड़ाई जारी रखी। यादव ने कहा कि जो पार्टी बेरोजगारों की मांग पूरी करेगी उसी को समर्थन देंगे।