बस्सी @ पत्रिका. पंचायत समिति बस्सी सभागार में शुक्रवार को आयोजित होने वाली साधारण सभा सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण पंचायत समिति प्रधान इंदिरा देवी शर्मा ने स्थगित कर दी। पंचायत समिति की साधारण सभा लगातार दूसरी बार स्थगित हुई है। इससे पहले भी 16 मई को साधारण सभा आयोजित की गई थी, तब भी काेरम पूरा नहीं होने से स्थगित करनी पड़ी थी।
साधारण सभा आयोजित नहीं होने से जनता के बिजली, पानी, सड़क समेत सभी विभागों के जो मुद्दे उठने वाले थे, वे सदन में उठ नहीं पाए। पंचायत समिति विकास अधिकारी मुकेश कुमार बड़जात्या ने बताया कि शुक्रवार को साधारण सभा आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक पंचायत के सरपंच एवं पंचायत समिति के सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद प्रधान इंदिरा देवी शर्मा ने साधारण सभा को आगामी तिथि तक स्ग्गित करने की घोषणा कर दी। अब आगामी तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी। (कासं )