
MANDSAUR NEWS
छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही दिन के भीतर फायरिंग की दो घटनाएं सामने आई हैं। एक वारदात हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे अब्दुल समीर के घर के बाहर घटित हुई है जबकि दूसरी वारदात बसारी गेट पर रहने वाले बस ऑपरेटर जावेद अख्तर के घर के बाहर सामने आई है। दोनों ही मामलों में थाने पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने जफ्फू गिरोह के बदमाश मोनू पायलट के नाम पर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया गया है। हालांकि पुलिस ने मामलों को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल अज्ञात आरोपी पर मुकदमा कायम किया है।
सिटी कोतवाली पहुंचे अब्दुल समीर के भाई सोहेल खान ने बताया कि उनके किशोर सागर मार्ग पर स्थित मकान के बाहर 30 दिसम्बर को एवं 6 जनवरी को दो बार फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। 6 जनवरी को उन्होंने अपने छत की खिड़की से देखा कि नीचे खड़े मोनू पायलट द्वारा उनके घर की तरफ गोलियां चलाई गईं। सोहेल खान ने बताया कि इसके पहले भी जान से मारने के इरादे से मोनू पायलट घर के बाहर फायरिंग कर चुका है लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इसी तरह बसारी गेट पर रहने वाले एक बस ऑपरेटर जावेद अख्तर ने भी सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि बीती रात करीब 12 बजे उनके घर के बाहर मोनू पायलट आया और दो लाख रूपए की रंगदारी मांगने लगा और दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में फायर करते हुए भाग गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने इन दोनों मामलों में धारा 336 के तहत अज्ञात दो आरोपियों पर मुकदमा कायम कर लिया है। हालंाकि अब्दुल समीर और जफ्फू खान गिरोह के बीच चल रहे गैंगवार को देखते हुए फायरिंग की इन घटनाओं को पुलिस संदेहास्पद मान रही है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच करने की बात कही है।
्इधर, गुण्डों ने नाराज होकर मोहल्ले में की तोडफ़ोड़ फायरिंग
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सौंरा रोड स्थित गौतमनगर में दो दिन पूर्व हुए एक सामान्य विवाद की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। जिन गुण्डों से मामूली विवाद हुआ था उन्होंने कोतवाली में शिकायत होने के बाद दोबारा उसी परिवार पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं मोहल्ले में शराब पीकर अवैध कट्टे के साथ तोडफ़ोड़ और फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया।
गौतमनगर में रहने वाले अनिल अहिरवार एवं नत्थू अहिरवार के साथ दो दिन पहले संतोष कुण्डे, सुरेश वंशकार एवं करन बाल्मीक का मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद नत्थू ने थाने पहुंचकर आरोपियों की शिकायत कर दी जिसके बाद आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों को लेकर रात करीब साढ़े 9 बजे जमकर बवाल किया। आरोपियों ने शराब के नशे में यहां रहने वाले कुछ लोगों के घरों में पत्थर फेंके और अवैध कट्टे के साथ फायरिंग भी की। पीडि़तों को गाली-गलौज करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने ताण्डव मचाने के बाद मोहल्ले वालों को फिर से शिकायत न करने के लिए डराया। बहरहाल इस मामले में अब सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों पर साधारण मारपीट की धाराओं 323, 294, 506बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उक्त आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं।
Published on:
08 Jan 2022 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
