
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आपत्ति जताते हुए दो अप्रेल को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया था।
नया नियुक्त करने के लिए राजमेस को लिखा पत्र
बारां. जिला अस्पताल परिसर में संचालित बीएसएसी नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसीपल व कॉलेज के दो ट््यूटर को एपीओ कर उनका मुख्यालय संयुक्त निदेशक कार्यालय कोटा कर दिया है। इसके अलावा तीनों को चार्जशीट भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि नर्सिंग कॉलेज में ङ्क्षप्रसिपल व उनके पति के रवैये को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आपत्ति जताते हुए दो अप्रेल को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया था। इसके बाद राजस्थान पत्रिका ने 4 अप्रेल के अंक में ‘प्रबंधन पर मनमानी का आरोप, कॉलेज बोला-आधा दर्जन पर हो कार्रवाई’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रकरण को उजागर किया था। उसी दिन जिला कलक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की तथा छात्र संगठन एबीवीपी ने पैदल मार्च निकाल सीएमएचओ को ज्ञापन दिया था। इस पर पत्रिका के 5 अप्रेल के अंक में ‘एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, जांच कमेटी गठित’ शीर्षक से फोटो के साथ खबर प्रकाशित की थी। जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर उक्त कार्रवाई की गई।
यह की थी शिकायत
इस मामले में एबीवीपी पदाधिकारियों की अगुवाई में सीएमएचओ को दिए ज्ञापन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कहा था कि आधिकारिक रूप से कॉलेज में किसी पद पर नहीं होने के बावजूद ङ्क्षप्रसिपल के पति को चरण स्पर्श और नमस्ते करने के लिए बाध्य किया जाता है। कम नंबर भेजने एवं फेल करने की धमकी दी जाती है। इससे छात्राएं मानसिक तौर पर प्रताडि़त हैं। ङ्क्षप्रसिपल की ओर से फेकल्टी पर मनमर्जी से आने व बायोमैट्रिक उपस्थिति शुरू करने से नाराज होकर बच्चों को बरगलाने का आरोप लगाया था।
जांच में पाया गया दोषी
सीएमएचओ ने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश कुशवाह, डिप्टी सीएमएचओ (पक) डॉ. सीताराम वर्मा व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कालूलाल मीणा की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर कॉलेज ङ्क्षप्रसिपल संतोष मेघवाल तथा दो ट््यूटर अरङ्क्षवद आर्य व विरेन्द्र यादव को एपीओ किया गया तथा चार्ज शीट दी गई है।
जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर जिला कलक्टर के आदेश पर नर्सिंग कॉलेज प्रिंसीपल व दो ट््यूटर समेत तीनों को एपीओ कर उनका मुख्यालय कोटा जेडी कार्यालय किया गया है।
डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएचओ
प्रिंसीपल व ट््यूूटर समेत तीनों को एपीओ कर चार्ज शीट दी गई है। कॉलेज में नए प्रिङ्क्षसपल लगाने के लिए राजमेस को लिखा है।
डॉ. नरेन्द्र कुमार मेघवाल, पीएमओ, जिला अस्पताल
Published on:
29 Apr 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
