30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेश सागर तालाब में पानी की आवक के रास्ते किए अवरुद्ध

शहर के लाखेरी बस स्टैंड के समीप स्थित महेश सागर तालाब प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है। कुछ वर्षों पूर्व तक तालाब में बारह माह पानी भरा रहता था। आस पास के बस्ती निवासी इसी तालाब पर नहाने आते थे, वहीं बच्चे इसी तालाब में तैरना सीखा करते थे।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 21, 2024

महेश सागर तालाब में पानी की आवक के रास्ते किए अवरुद्ध

लाखेरी. तालाब में पानी की आवक के रास्ते को खोद कर बनाई गई खदान।

लाखेरी. शहर के लाखेरी बस स्टैंड के समीप स्थित महेश सागर तालाब प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है। कुछ वर्षों पूर्व तक तालाब में बारह माह पानी भरा रहता था। आस पास के बस्ती निवासी इसी तालाब पर नहाने आते थे, वहीं बच्चे इसी तालाब में तैरना सीखा करते थे। तालाब में पानी भरे रहने से शहर का भू जल स्तर भी बना रहता था।

वहीं तालाब सीमेन्ट उद्योग की मनमानी तथा प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो रहा है। तालाब में आने वाले पानी की आवक के रास्तों को बंद कर उस स्थान पर अवैध खनन कर गहरी खाई खोद दी, जिससे बारिश का पानी तालाब में नहीं आता, जिससे कारण बारिश के दौरान भी तालाब खाली ही रहता है। इस बारे में शहर के लोगों ने कई बार उपखंड प्रशासन तथा जिला प्रशासन को लिखित में ज्ञापन दिए गए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

लगातार गिर रहा भू जल स्तर
तालाब में पानी सूखने के कारण शहर का भू जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है वहीं तालाब के आस पास की भूमि पर लगातार कब्जे होते जा रहे है।

Story Loader