6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगी कतारें, युवाओं में जोश, महिलाओं में खुशी

छुटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान रहा शांतिपूर्ण

2 min read
Google source verification
लगी कतारें, युवाओं में जोश, महिलाओं में खुशी

लगी कतारें, युवाओं में जोश, महिलाओं में खुशी

बालोतरा. पंचायतीराज चुनाव की अहम कड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्डपंच चुनाव को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति बालोतरा, समदड़ी व कल्याणपुर में चुनाव हुए। सर्दी के बावजूद लोगों ने इसमें उत्साह से भाग लिया। सुबह आठ से दस बजे तक मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन दोपहर होते-होते मतदाताओं की लाइनें लग गई, शाम पांच बजे तक आयोजित मतदान में मतदाताओं ने बढ़चढ़ भाग लेते हुए मतदान किया। इस पर मतदान समाप्त होने तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। इस दिन मौसम साफ होने व धूप निकलने पर आमजन ने राहत महसूस की। कुछ छुटपुट घटनाओं को लेकर मतदान शांति पूर्ण हुआ। कहीं भी कोईअप्रिय घटना नहीं हुई।

सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के साथ ही लोग मतदान करने पहुंचे। शुरुआत में कामकाजी लोगों ने मतदान किया। सुबह 9.30 बजे बाद लोगों के मतदान करने पर पहुंचने पर केन्द्रों पर कतारें लगनी शुरू हुई। मतदान करने के बाद मतदाताओं ने सभाओं में बैठ इनके परिणाम को लेकर घंटों चर्चाएं की। इस पर सुबह दस बजे बाद ही सभाएं जम गई। धूप निकलने के साथ मतदान के लिए मतदाताओं के उमडऩे पर मतदान केन्द्रों के भीतर व बाहर मेला सा माहौल नजर आया। दोपहर बाद घर का काम निपटाकर अधिकांश महिलाएं मतदान करने समूह में पहुंची। इस पर केन्द्रों पर पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक नजर आई। मध्यान्ह में केन्द्रों पर भीड़ कुछ कम नजर आई, लेकिन मतदान में एक घंटे शेष रहने पर चार बजे फिर से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी। अन्य प्रदेशों, आसपास के जिलो,शहर, कस्बों में काम करने वाले लोग रेलगाड़ी, बसों, निजी साधनों से पहुंचे। इन्होंने मतदान किया। इस पर केन्द्रों पर एक बार फिर भीड़ नजर आई।
यों दिखी मतदान की उमंग - पंचायतीराज चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पंचायत समिति बालोतरा क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक 12.01 फीसदी, सुबह 12 बजे तक 28.82 फीसदी व दोपहर बजे तक 60.11 फीसदी मतदान हुआ। पंचायत समिति कल्याणपुर में सुबह 10 बजे तक 13.30 फीसदी, सुबह 12 बजे 33.33 फीसदी, शाम चार बजे तक 63.56 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग