19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हाईप्रोफाइल लोग भी फंसे चुके हैं सेक्स CD कांड में

कांग्रेस-भाजपा सहित कई पार्टियों को हो चुका है सीडी कांड से नुकसान

4 min read
Google source verification
CD

BHAVRI DEVI SEX CD KAND

नई दिल्ली। छत्तीस गढ़ भाजपा के एक नेता की कथित रूप से सेक्स सीडी बनाकर उन्हें ब्लैक मेल करने के आरोप में एक पत्रकार विनोद वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें कोई नेता सेक्स सीडी के मामले में फंसा हो। इसके पहले भी भंवरी देवी , अजीत जोगी, राघव और अमर सिंह जैसे लोगों के नाम पर कई सीडी मार्केट में आ चुकी है। इन हाई प्रोफाइल लोगों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा है।

भंवरी देवी सेक्स सीडी कांड

राजस्थान की एक नर्स भंवरी सेक्स कथा का ऐसा तिलस्म है जिसकी कहानी किसी को भी आकर्षित कर सकती है। दरअसल, भंवरी एक नर्स थी, लेकिन अपनी खूबसूरती में दीवानी भंवरी फिल्मों की हेरोइन बनने का ख़्वाब पाले बैठी थी। इसी चक्कर में अक्सर वह अस्पताल से गायब रहती थी। अंत में उसे अस्पताल से निकाल दिया गया। लेकिन इसी बीच उसके संबंध कांग्रेसी नेता महिपाल मदेरणा से हो गया। कथित रूप से उसका कांग्रेस नेता के साथ शारीरिक संबंध हो गया और इसी संबंध के बल पर उसके खूब पैसे कमाए।
खूब पैसा कमा लेने के बाद भंवरी यहीं नहीं रुकी। उसका ख़्वाब राजनीति में आने का हो गया और वह अपने लिए टिकट मांगने लगी। लेकिन मदेरणा को ये बर्दाश्त नहीं हुआ। वह उससे दूरी बनाने लगा। लेकिन भंवरी हर जगह उनका पीछा करती रही। अंततः अपनी चाहत पूरी करने के लिए उसने उन्हें ब्लैकमेल करने की योजना बनाई।
अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसने मदेरणा के साथ अपनी ही सेक्स सीडी बनाई और उसके दम पर सरकार गिराने का दावा करने लगी। लेकिन दबाव न झेल पाने के कारण कथित रूप से मदेरणा और उसके साथियों ने एक दिन उसकी हत्या कर दी। ये मामला सामने आ गया और अदालत में मदेरणा और उसके साथियों को भंवरी की हत्या का दोषी पाया गया। उन्हें सजा मिली और आज वे सलाखों के पीछे अपनी सजा भुगत रहे हैं।

अजित जोगी सीडी काण्ड

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अजीत जोगी का नाम भी एक बार सीडी काण्ड में उछल चुका है। एक सीडी में कथित रूप से उनके बेटे अमित जोगी और एक विधायक के बीच अंतागढ़ के उपचुनाव को फिक्स करने के लिए साजिश रचने की बात सामने आई थी। अजीत जोगी ने आरोपों को सिरे से इंकार किया था। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे एक घिनौनी साजिश बताते हुए इसी तरह की और भी सीडी सामने आने की बात कही थी।
लेकिन इस मामले में 12 साल बाद एक और सीडी सामने आई थी। उसके बाद अदालत ने मरवाही विधायक अमित जोगी और अन्य सभी को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया। इस मामले में दिल्ली के रोहिणी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपियों को बरी कर दिया। बरी होने के बाद अमित जोगी ने कहा था कि ये सत्य की जीत है। उन्होंने कहा कि वे देश की न्याय व्यवस्था को धन्यवाद देते हैंकि उन्होंने मेरे ऊपर से झूठे मामलों का बोझ उतारकर मुझे सम्मानजनक न्याय दिया। अमित जोगी ने कहा था कि ये छत्तीसगढ़ के उन करोड़ों लोगों की जीत है जिनके प्यार, आशीर्वाद और विश्वास की ताकत से सच को सामने लाया जा सका। उन्होंने इस मामले में भाजपा सरकार पर राजनीतिक द्वेष और बदले की भावना के बदले में उनको फंसाने का आरोप लगाया था।

राघव सीडी काण्ड

मध्यप्रदेश भाजपा के 79 साल के नेता राघव जी पर अपने ही नौकर के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगा था। नौकर के आरोपों के मुताबिक राघव जी उसे उनका हस्तमैथुन करने के लिए बाध्य किया करते थे। इस सीडी में वे अपने नौकर राजकुमार के साथ अपनी वासना को शांत करते हुए देखे गए। कहा गया कि यह सीडी भाजपा के ही एक नेता के इशारे पर बनाई गई थी जो इस समय पार्टी में साइडलाइन चल रहे हैं। इस सीडी के सामने आने के बाद भाजपा की बहुत फजीहत हुई थी।

राडिया सीडी काण्ड

कार्पोरेट क्षेत्र में संपर्क का काम करने वाली नीरा राडिया का एक मामला भी सामने आया था। कथित रूप से इस सीडी में वे मशहूर उद्योगपति रतन टाटा से बात कर रहीं थीं। हलांकि रतन टाटा ने इस सीडी के सामने आने के बाद कोर्ट में एक याचिका दायर कर इसे सार्वजनिक करने से रूकवा दिया। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने रतन टाटा से यह सवाल किया कि वह जांच को प्रभावित करने वाली कोई चीज कैसे रोक सकते हैं। रतन टाटा की ओर से बहस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने इसे निजता के अधिकार के हनन का मामला बताकर कोर्ट से इस पर प्रतिबंध लगाने की याचिका दायर की थी।

अमर सिंह सीडी काण्ड

पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह की दो सीडी सामने आई थी। एक सीडी कैश फॉर वोट कांड से जुड़ी थी जिसमें कथित तौर पर वोट देने के लिए पैसे देने की बात कही गई थी। हलांकि बाद में इस मामले को पुख्ता नहीं पाया गया था और इस मामले में उन्हें बरी कर दिया गया। वहीं एक अन्य सीडी में वे एक फिल्मी हिरोइन से अश्लील बातें करते हुए सुने गए थे। पहले इसे अपनी निजता का मामला बता रहे अमरसिंह ने बाद में अप्रत्यक्ष रूप से सीडी के खिलाफ अपना सुर नरम कर लिया था।

बंगारू लक्ष्मण सीडी काण्ड

भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को एक व्यक्ति से पार्टी के लिए कैश लेते हुए एक सीडी में देखा गया। उसके बाद बंगारू को बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया। स्टिंग ऑपरेशन की सीडी में फर्जी आम्र्स डीलर से एक लाख घूस लेने के मामले में सीबीआई ने बंगारू लक्ष्मण को दोषी करार दिया। इससे भाजपा की खूब फजीहत हुई। ये स्टिंग ऑपरेशन एक वेब पत्रिका ने किया था।

ये भी पढ़ें

image