सागर. युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को पीटीसी ग्राउंड में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2 हजार ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों और संंगठनों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देशभर में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह दिन को युवाओं के लिए समर्पित करने यानी इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा 1984 में की कई थी। तब से हर साल 12 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।