17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मद्रास डे- आज ही के दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने रखी थी मद्रास की नींव

मद्रास डे, चेन्नई में मनाया जाने वाला एक समारोह दिवस है। यह हर वर्ष 22 अगस्त के दिन मनाया जाता है 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Aug 22, 2015

Celebrate Madras Day

Celebrate Madras Day

जयपुर
। मद्रास दिवस (या मद्रास डे) तमिलनाडु राज्य की राजधानी मद्रास शहर (चेन्नई) में
मनाया जाने वाला एक समारोह दिवस है। यह हर वर्ष 22 अगस्त के दिन मनाया जाता है और
इसको यह नाम शहर के नाम पर मिला है। 1639 में इसी दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने
कोरोमंडल तट पर जमीन खरीदी थी जहां उन्होंने मद्रास शहर की नींव रखी। यह जमीन सेंट
जॉर्ज फोर्ट के निर्माण के लिए ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी द्वारा चन्द्रागिरी के
महराजा से खरीदी गई थी। इस दिवस पर कई तरह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें
शहर के नागरिक हिस्सा लेते हैं।

मद्रास को अब चेन्नई के नाम से जाना जाता
है। मद्रास भारत में बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट पर स्थित तमिलनाडु की राजधानी,
भारत का पाँचवा बड़ा नगर तथा तीसरा सबसे बड़ा बन्दरगाह है। इसकी जनसंख्या 43 लाख 40
हजार है। यह शहर अपनी संस्कृति एवं परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। ब्रिटिश लोगों ने
17वीं शताब्दी में एक छोटी-सी बस्ती मद्रासपट्टनम का विस्तार करके इस शहर का
निर्माण किया था। उन्होंने इसे एक प्रधान शहर एवं नौसैनिक अड्डे के रूप में विकसित
किया। बीसवीं शताब्दी तक यह मद्रास प्रेसिडेंसी की राजधानी एवं एक प्रमुख प्रशासनिक
केन्द्र बन चुका था।

चेन्नई में ऑटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी, हार्डवेयर उत्पादन
और स्वास्थ्य सम्बंधी उद्योग हैं। यह नगर सॉफ्टवेयर, सूचना प्रौद्योगिकी सम्बंधी
उत्पादों में भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक शहर है। चेन्नई एवं इसके उपनगरीय
क्षेत्र में ऑटोमोबाइल उद्योग विकसित है। चेन्नई मंडल तमिलानाडु के जीडीपी का 39
प्रतिशत का और देश के ऑटोमोटिव निर्यात में 60 प्रतिशत का भागीदार है। इसी कारण इसे
दक्षिण एशिया का डेट्रॉएट भी कहा जाता है

ये भी पढ़ें

image