25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“कुछ कुछ होता है” के निर्माता यश जौहर का जन्मदिन आज

वर्ष 1977 में यश जौहर ने स्वयं के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस का शुभारंभ किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Sep 05, 2015

yash johar birthday

yash johar birthday

जयपुर। यश जौहर को
बॉलीवुड के प्रख्यात निर्माता के तौर पर जाना जाता है। यश जौहर का जन्म मुंबई में 6
सितंबर 1929 को हुआ था। फिल्म निर्माता के रूप में उनकी फिल्मों की विशेषता भव्य
सेट और विदेशी लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग फिल्माया जाना था। अपनी फिल्मों को
भव्यता देते हुए भी उन्होने भारतीय परंपराओं और पारिवारिक मूल्यों को बरकरार रखा।

वर्ष 1962 में उन्होंने फिल्म "मुझे जीने दो" के निर्माण के दौरान सुनील
दत्त की प्रोडक्शन कंपनी अजंता आट्र्स के लिए काम किया। 60 और 70 के दशक में
उन्होंने देव आनंद की नवकेतन फिल्मस के लिए काम किया और गाइड, ज्वेल थीफ , प्रेम
पुजारी और हरे रामा हरे कृष्णा के निर्माण में सहयोग किया।

वर्ष 1977 में
यश जौहर ने स्वयं के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस का शुभारंभ किया। उनके प्रोडेक्शन हाउस
के बैनर तले बनाई गई पहली फिल्म "दोस्ताना" बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। कंपनी ने 1980
के दशक और 1990 के दशक में अग्निपथ, गुमराह, हम जैसी फिल्मों का निर्माण कर स्वयं
को बॉलीवुड में स्थापित किया।

वर्ष 1998 में उनके पुत्र करण जौहर के
निर्देशन में बनी फिल्म "कुछ कुछ होता है" उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से
एक रही । धर्मा प्रोडेक्शन की अगली फिल्म "कभी खुशी कभी गम" भी बेहद सफल रही । यश
जौहर की निर्माता के तौर पर आखिरी फिल्म "कल हो ना हो" भी बेहद सफल रही। यश जौहर का
मुंबई में 74 वर्ष की आयु में 26 जून 2004 को निधन हो गया।

ये भी पढ़ें

image