कोटपूतली-बहरोड़. बानसूर थाना पुलिस ने नीमराना थाना पुलिस की सहायता से दो शातिर मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक चोरी की बाइक भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
बानसूर थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों दीपक यादव (24) पुत्र अजीत सिंह निवासी दहमी, थाना कोतवाली बहरोड़ व अभिषेक यादव (24) पुत्र प्रकाश सिंह निवासी कल्याणपुर, थाना कोतवाली बहरोड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।