बस्सी @ पत्रिका. शहर के अस्पताल रोड पर उपजिला अस्पताल के सामने गुरुवार को वाहनों का जाम लग गया, जिसमें दो एम्बुलेंस फंस गई। दोनों एम्बुलेंसों में मरीज थे।
जानकारी के अनुसार शहर के अस्पताल रोड पर दुकानों के आगे थड़ी – ठेले रखे हुए हैं।इनके आगे अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजन चौपहिया व दो पहिया वाहन खड़े कर जाते हैं, जिससे प्रतिदिन जाम लगा रहता है। गुरुवार को अस्पताल के सामने दो एम्बुलेंस करीब आधा घंटे तक फंसी रही। दोनों एम्बुलेंस में मरीज तड़प रहे थे।
अस्पताल में नहीं है पार्किंग… उपजिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल परिसर ने पार्किंग नहीं बना रखी है। पार्किंग के अभाव में मरीज या मरीजों के परिजन अपने वाहनों को सड़क पर ही आड़ा -तिरछा खड़ा कर अस्पताल में चले जाते हैं। इससे बाद वाहन मालिक काफी देर में आते हैं। ऐसे में यहां पर बार – बार जाम लग जाता है।