
Govt School
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कन्या विद्या धन योजना का फायदा अब चारों बोर्डों की इंटरमीडिएट पास करीब 90 हजार मेधावी छात्राओं को दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूबे में इस योजना का लाभ अभी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को ही दिया जा रहा था लेकिन अब योजना के प्रावधानों मे परिवर्तन कर दिया गया है।
इस सिलसिले में जारी नए शासनादेश के अनुसार यह योजना अब संशोधित कन्या विद्या धन के नाम से संचालित की गई है। इस योजना का लाभ अब यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई,आईसीएसई और मदरसा बोर्ड की मेधावी छात्राओं को भी दिया जाएगा। योजना का फायदा केवल मेधावी छात्राओं को दिया जाएगा। लाभार्थी छात्राओं को 30 हजार रूपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।

Published on:
09 Dec 2015 10:05 am

बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
