
America Iran Tension का India पर ये बड़ा असर
America और Iran के बीच जारी तनातनी के बीच पूरे World के साथ भारत पर भी इसका असर पड़ रहा है... ये मामला सिर्फ दो देशों के बीच ना रहकर अब कई देशों को प्रभावित कर रहा है। खासतौर पर वो देश जिनके व्यापारिक रिश्ते इन देशों से जुड़े हुए हैं.. बड़े स्तर पर तो इस तनातनी के असर को समझा जा सकता है, लेकिन आम जिंदगी यानी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी इसका बड़ा असर हो रहा है... भारत के संदर्भ में बात करें तो इसके लिए कौनसे उपाय सरकार को करने चाहिए, ये जानना भी जरूरी हो गया है.. सबसे बड़ा असर पेट्रोल और पेट्रोल आधारित सेवाओं पर इसका बड़ा असर हो सकता है... इससे जुड़े कई सवालों को लेकर Patrika के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश केजरीवाल ने ONGC के पूर्व CMD R.S.Sharma से खास बात की...
इस वीडियों में देखें पूरी बातचीत - America Iran Tension का India पर ये बड़ा असर
Published on:
10 Jan 2020 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
