26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

Video Story -जिला न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, 16 यूनिट रक्त संग्रहित

न्यायाधीश, अधिवक्ता, पैरालीगल वालंटियर व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Google source verification

शहडोल. प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल महेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय शहडोल रक्तकोष विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर शहडोल में शनिवार को सुबह 10.30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश, अधिवक्ता, पैरालीगल वालेंटियर, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायिक कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के कर्मचारी, जिला अभियोजन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ता एवं इच्छुक आम नागरिकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश बीएल प्रजापति, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रिवेन्द्र कुमार सेन, संदीप सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशा विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति साल्वे, व्यवहार न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार धुर्वे, मधुसूदन जंघेल, अंजय कुमार सिंह, विजयश्री सूर्यवंशी, ऋषभ डोनल, प्रशिक्षु न्यायाधीशगण मानसी सिंगौदिया, दीप्ती चैहान, अपेक्षा पाटीदार, उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय रक्तकोष विभाग शहडोल से डॉ. शिल्पी सराफ, श्यामला राव, राजेश मेहरा, गोपी वर्मा, राम विश्वकर्मा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के माध्यम से 16 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।