पानी की लाइन टूटी बहा लाखों लीटर पानी, देखें तस्वीरें
जयपुर के आमेर रोड स्थित गोविंद नगर पश्चिम में पेयजल लाइन के टूट जाने से लाखों लीटर पानी रोड पर बह गया। इससे वहां रहने वाले लोगों के घरों पर पानी की सप्लाई बाधित रही। सुबह बनी के रोड पर भर जाने से भी आने जाने लोग भी परेशान दिखे। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।