scriptसाफ हुई बावड़ी तो लोगों ने लगाई डुबकी, गूंज उठे गंगा मैया के जयकारे | Patrika News
खास खबर

साफ हुई बावड़ी तो लोगों ने लगाई डुबकी, गूंज उठे गंगा मैया के जयकारे

अमृतं जलम् अभियान के तहत परशुरामद्वारा बावड़ी में श्रमदान

जयपुरJun 04, 2024 / 07:39 pm

Girraj Sharma

जयपुर। अलसुबह लोग आमेर रोड पर जलमहल के सामने स्थित ऐतिहासिक परशुरामद्वारा बावड़ी पर जुटे। लोगों ने बावड़ी के पानी में जमा कचरा-गंदगी को साफ करना शुरू किया, कोई बांस लेकर तो कोई टोकरी में कचरा एकत्र करने लगा। कुछ लोग हाथों से ही पानी को साफ करने में जुटे। देखते ही देखते बावड़ी का पानी भी साफ हो गया। मौका था राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान का। सबसे पहले लोगों ने बावड़ी के चारों ओर फैले कचरा गंदगी को झाडू से साफ किया, फिर पानी की सफाई की।
जैसे ही बावड़ी का पानी साफ हुआ, लोग नहाने के लिए पानी में डुबकी लगाने लगे। इस दौरान बावड़ी में गंगा मैया के जयकारे भी गूंज उठे। परशुरामद्वारा बावड़ी में दूसरी बार भी लोगों में श्रमदान का उत्साह देखने को मिला। बावड़ी की सफाई करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं। कोई बावड़ी में झाडू लगाने लगा तो कोई तगारी में कचरा भर बाहर निकाले में जुट गया। संकल्प इंटरनेशनल संस्था के ललित जायसवाल के अलावा अशोक महावर ने पानी में उतरकर कचरा साफ किया।
अधिकारी-जनप्रतिनिधि व डॉक्टर भी पहुंचे
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त प्रथम आकाश रंजन के साथ विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा एसएमएस अस्पताल पैरामेडिकल अधीक्षक डॉ. धर्मवीर विद्यार्थी और स्थानीय पार्षद भूपेन्द्र मीना भी बावड़ी में श्रमदान करने पहुंचे।
श्रमदान में जुटे ये लोग
जय भारत जन चेतना मंच के अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर, महामंत्री विनोद नेगी, डॉ. अमरचंद कुमावत, तालकटोरा एवं कदमकुंड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी, आमेर रोड विकास समिति के महामंत्री दिनेश गुप्ता, दीपक गोयल, किशनलाल, सुनील वर्मा, रफीक, नगर निगम कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, आशीष शर्मा, संदीप शर्मा, मुन्नवर हुसैन, अस्थाई पटाखा विक्रेता विकास समिति के अध्यक्ष रामबाबू दुसाद, महामंत्री करण कुमावत व मोहम्मद हसन अली, अंबर फोर्ट शिलादेवी गाइड यूनियन मावठा आमेर के अध्यक्ष अरुण कुमार भट्टाचार्य, महामंत्री राजेश कुमार खंडेलवाल व प्रकाश, नरेश शर्मा, विष्णु कुमार, ब्रह्म भट्ट के अलावा कमलेश सोनी, महेंद्र गुर्जर, रेणुका सोनी, रामावतार, उमेश सोनी, सुनील गुर्जर, राजेन्द्र मीना, राजेन्द्र योगी, बबलू, उषा, राजवंती, जितेन्द्र, वैभव, महेन्द्र तंवर, सुरेन्द्र पारीक, राजेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र बारी, पुरखाराम, हंसराज, ताराचंद, राजेश सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने बावड़ी में श्रमदान किया।

Hindi News/ Special / साफ हुई बावड़ी तो लोगों ने लगाई डुबकी, गूंज उठे गंगा मैया के जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो