6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए वो बातें हैं, जो कोरोना के जोखिम के बीच उम्मीद बनकर खड़ी हैं

-संक्रमण के बढ़ते दायरे के बावजूद ये तथ्य आपको राहत देंगे -Coronavirus will be treated like this

2 min read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

May 03, 2020

जानिए वो बातें हैं, जो कोरोना के जोखिम के बीच उम्मीद बनकर खड़ी हैं

बच्चे कम संक्रमित

विश्वव्यापी महामारी ने पूरी दुनिया को एक खतरनाक मोड़ पर ला दिया है, जहां शंका और संशय के बीच दिनोंदिन चिंता बढ़ रही हैं। लेकिन कोरोना से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी हैं, जो उम्मीदें जगाती हैं, राहत देती हैं।

मृत्युदर से बेहतर रिकवरी :
कोविड-19 से संक्रमित ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं। हर देश ने मृत्यु का प्रतिशत अलग-अलग निकाल लिया हो, लेकिन वैश्विक मामलों को देखा जाए तो 99 फीसदी संक्रमित ठीक हो जाते हैं और एक फीसदी ही इसके शिकार होते हैं। ये मृत्यु दर मर्स (34), सार्स (11), इबोला (90) से काफी कम कम है। हां, इसके संचरण को प्रभावी ढंग से नहीं रोका जाए तो ये ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

बच्चे कम संक्रमित :
मामूली बीमारियों को छोड़ दिया जाए तो बच्चे कम संक्रमित हैं। सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से अब तक वयस्क ही ज्यादा संक्रमित हुए हैं। संक्रमित बच्चों पर इसका असर कम देखा गया है। पैरेंट्स के लिए ये अच्छी खबर है। हालांकि इसका अर्थ ये नहीं कि बच्चों की सावधानी को कम कर दिया जाए। फिर बच्चे संक्रमण दे सकते हैं। हाल ही एक चीनी सर्वेक्षण के मुताबिक बच्चे लक्षण कम दिखने के बावजूद भी संक्रमित कर सकते हैं।

नए मामले कम हो रहे हैं :
जिन देशों में इसका प्रकोप शुरू हुआ, वहां अब नए मामले कम आ रहे हैं, जैसे चीन और कोरिया गणराज्य में महामारी कम हुई है। इसके अलावा सिंगापुर, ताइवान जैसे देश भी हैं, जहां नियमित जांच और इलाज के बाद इस पर नियंत्रण पा लिया गया है। इससे यह बात तो साफ है कि यदि इन देशों में वास्तव में संक्रमितों की संख्या घट रही है तो पूरी दुनिया में इसके प्रसार को रोकने के प्रयास सफल हो सकते हैं।

भविष्य के लिए सचेत होंगे :
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को उजागर किया है। यानी कोई भी देश इससे लडऩे के लिए तैयार नहीं था। लेकिन इस बहाने हमें चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर करने का अवसर मिलेगा। जैसे जांच किट और अन्य जरूरी उपकरणों की कमी ने इस स्थिति को और विकट बनाया। इसके अलावा और भी ऐसी बातें हैं, जिनमें कोरोना के बाद सुधार दिखेगा।