30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashes, David Warner Record: आउट होकर भी डेविड वॉर्नर ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

वॉर्नर एडिलेड टेस्ट मैच में नर्वस 90s शिकार बने और 95 रन के स्कोर पर बने स्टोक्स के गेंद पर आउट हो गए. वॉर्नर ने आउट होने के बाद भी खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

less than 1 minute read
Google source verification
david_warner-amp

David Warner Record in Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरा टेस्ट एडिलेड के मैदान पर शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह डे-नाईट और पिंक बॉल से खेला जा रहा है. एशेज सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रलिया 1-0 से आगे है. वहीं आज दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. आज पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ओर से फिलहाल लाबुशाने 95 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं उनके साथ कप्तान स्मिथ 17 रन पर खेल रहे हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर अपना 25वां शतक लगाने से चूक गए हैं. वॉर्नर 95 रन पर बेन स्टोक्स के गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड को कैच दे बैठे.

वॉर्नर ने बनाया खास रिकार्ड
वॉर्नर एडिलेड टेस्ट मैच में नर्वस 90s शिकार बने और 95 रन के स्कोर पर बने स्टोक्स के गेंद पर आउट हो गए. वॉर्नर ने आउट होने के बाद भी खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वॉर्नर डे-नाईट टेस्ट में नर्वस नाइटी का शिकार होने वाले पहले ऑस्ट्रेलायई ओपनर बने हैं. वॉर्नर से पहले कोई भी कंगारू बल्लेबाज डे नाइट टेस्ट मैच में नर्वस नाइनटीज का शिकार नहीं हुआ है.
वहीं डे नाईट टेस्ट मैच में वह नर्वस नाइटीज पर आउट होने वाले क्रिकेट जगत के तीसरे बल्लेबाज बने हैं. वॉर्नर से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज सामी असलम साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान के ही कप्तान बाबर आजम साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन पर आउट हुए थे. अब वॉर्नर नर्वस नाइटीज पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Story Loader