
BCCI
भरतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की मदद का ऐलान किया है। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान घोषणा की गई कि जो खिलाड़ी भारत की तरफ से ओलंपिक में भाग लेंगे, बीसीसीआई उनकी हरसंभव मदद करेगा। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों और प्रशिक्षण के लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। बोर्ड ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियो को किसी तरह की परेशानी न हो।
तय किया जाएगा भुगतान का तरीका
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद बैठक में अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। बीसीसीआई के एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा कि ओलंपिक दल की मदद के लिए बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने 10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस कोष का उपयोग टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाडि़यों की तैयारियों और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। वहीं भुगतान का तरीका खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) से बात करने के बाद तय होगा।
पहले भी की है मदद
चीनी कंपनी लिनिंग के किट प्रायोजक के तौर पर हटने के बाद बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है। बीसीसीआई की इस राशि से भारत के ओलंपिक दल की कई तरीकों से मदद होगी, जिसमें ट्रेनिंग और तैयारियां शामिल हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ओलंपिक खेलों के विकास में मदद करने में यकीन रखता है और यह पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी रकम सहायता के लिए दी गई हो। इससे पहले भी बोर्ड ने कई मौकों पर ऐसी मदद की है।
एथलीट्स की तैयारियों पर पड़ रहा था असर
टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। वहीं भारत की तरफ से अब तक 100 से अधिक खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इनमें से कई खिलाड़ी देश और विदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई के इस फैसले से निश्चित रूप से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का आर्थिक संकट दूर होगा। दरअसल, चीनी कंपनी ली निंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का असर भारतीय एथलीट्स की तैयारियों पर भी पड़ रहा था।
Updated on:
21 Jun 2021 08:26 am
Published on:
21 Jun 2021 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
