script1500 मीटर सीनियर ओपन वर्ग में भोपाल के अन्वेष ने जीता स्वर्ण पदक | Patrika News
खेल

1500 मीटर सीनियर ओपन वर्ग में भोपाल के अन्वेष ने जीता स्वर्ण पदक

52वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर स्वीमिंग एंड वाटर पोलो) का उद्घाटन महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने किया।

ग्वालियरJun 11, 2024 / 10:36 pm

राहुल गंगवार

ग्वालियर. 52वीं मध्य प्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन 1500 मीटर सीनियर ओपन पुरुष वर्ग में भोपाल के अन्वेश सिंह ने 17.34 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीत लिया। जबकि इंदौर के कृष्णा श्रीवास दूसरा और रीतेश बंसल ने तीसरा स्थान हासिल किया। तरण पुष्कर स्विमिंग पूल पर मुकाबले सोमवार को सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गए। पहले दिन विभिन्न वर्गों में इंदौर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। मंगलवार को भी विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
नगर निगम के तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में चार दिवसीय 52वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर स्वीमिंग एंड वाटर पोलो) का उद्घाटन महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने किया। विशेष रूप से भवानी शंकर शर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में ग्वालियर समेत प्रदेश की एक दर्जन से अधिक जिलों के करीब 500 तैराक 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश कर रहे है। खिलाडिय़ों को ओर से शपथ ग्वालियर कप्तान लावण्या वाजपेयी ने दिलायी।
खेल में हार-जीत लगी रहती, खिलाड़ी निराश न हो: महापौर
महापौर सिकरवार ने कहा, खेल में हार-जीत लगी रहती है। इस लिए जो खिलाड़ी पदक न जीत पाए उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि उन्हें यहां से सीख लेकर अगली बार पदक जीतने के लिए कड़े अभ्यास में जुट जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, खेलों में भाग लेने से शरीर एवं मस्तिष्क का विकास होता है। जो हमारे विकास के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने पानी बचाने का संदेश सभी बच्चों को दिया। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष डा.आशीष आनंद गुप्ता, सचिव सचिन पाल एवं प्रतियोगिता कन्वीनर राजेन्द्र उपाध्याय ने किया।
परिणाम इस प्रकार रहे: 800 मीटर फ्री स्टाइल बालक वर्ग: श्लोक गुरेजा इंदौर स्वर्ण, नीतेश जैन राजगढ़ रजत, सिद्धांत सोनकुसरे राजगढ़ कांस्य, 400 मीटर फ्री स्टाइल: कनिष्क सुरेका इंदौर प्रथम, आदित्य चोलकर इंदौर रजत, विकास जाटव कांस्य, 400 मीटर व्यक्तिगत: आयुषमान दुबे इंदौर प्रथम, सिद्धांत सोनकुसरे राजगढ़ रजत, पृथ्वीराज हारोड़ कांस्य, 400 मीटर व्यक्तिगत: खुशांक परमार खरगौन स्वर्ण, कनिष्क इंदौर सुरेखा रजत, हरमिश नेगी राजगढ़ कांस्य,

Hindi News/ Sports / 1500 मीटर सीनियर ओपन वर्ग में भोपाल के अन्वेष ने जीता स्वर्ण पदक

ट्रेंडिंग वीडियो