6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BWF World Tour Finals:भारत के लिए बड़ा झटका,सात्विक-चिराग की जोड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत को करारा झटका लगा है। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकिरेड्डी और चिराग सेठी की जोड़ी ने सात्विक के घुटने में दर्द के कारण बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स मेंस डबल्स वर्ग से नाम वापस ले लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Paritosh Shahi

Dec 02, 2021

satvik.jpg

वर्ल्ड रैंकिंग में 11 वें स्थान पर काबिज भारत के सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स से सात्विक को लगे घुटने में चोट के कारण नाम वापस ले लिया है। भारत के लिए यह टूर्नामेंट में एक करारा झटका है। सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत के लिए मेंस डबल्स वर्ग में प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इससे पहले सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना डेनमार्क के किम एस्त्रप और एंडर्स स्कारप से था। इस मैच को सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 21-16,21 - 5 से डेनमार्क के खिलाड़ी को हराया था। चिराग के मुताबिक सात्विक को पिछले मुकाबले के बाद घुटने में दर्द तेज हो गया था,और हमें पिछले कुछ समय से आराम की जरूरत है। टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का निर्णय हम दोनों ने सहमति से लिया है। अब हम दोनों को कुछ दिन का आराम मिलेगा जिससे कि हम आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अच्छी तैयारी कर पाएंगे।

12 दिसंबर से स्पेन के हुएलवा में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी को पहले दौर में बाई मिला है। सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को साल 2019 में चोट के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप से भी नाम वापस लेना पड़ा था। चिराग ने कहा हम दोनों अक्टूबर से लगातार खेल रहे हैं ।इंडोनेशिया मास्टर्स, फ्रेंच ओपन, डेनमार्क ओपन, थॉमस और उबेर कप के फाइनल में हम दोनों ने लगातार खेला है। अब हमें कुछ दिनों की आराम की जरूरत है। जिससे कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।