5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Miami Open: कार्लोस अल्काराज़ हुए बड़े उलटफेर का शिकार, 55वें नंबर के खिलाड़ी से हारकर मियामी ओपन से बाहर हुए

स्पेन के अल्काराज़ ने 2022 में मियामी ओपन का खिताब जीता था और वह पिछले हफ़्ते इंडियन वेल्स के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे थे। 21 वर्षीय अल्काराज़ ने कहा, “मुझे लगा कि मैं अच्छा टेनिस खेलूँगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मेरे कदम ठीक नहीं चल रहे थे। मैं न तो घायल था और न ही बीमार। मैच से पहले मैं बिल्कुल फिट महसूस कर रहा था। सही मायनो में सामान्य तौर पर मेरा प्रदर्शन खराब रहा।”

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 22, 2025

जानिक सिनर से होगा कार्लोस अल्काराज का मुक़ाबला (Photo - IANS)

डेविड गॉफ़िन से मिली आश्चर्यजनक हार के साथ कार्लोस अल्काराज़ ने मियामी ओपन के दूसरे दौर में ही बाहर हो गये। चार बार के मेजर चैंपियन अल्काराज़ को बेल्जियम के विश्व में 55वें नंबर के खिलाड़ी गॉफ़िन ने 5-7, 6-4, 6-3 से हराया।

स्पेन के अल्काराज़ ने 2022 में मियामी ओपन का खिताब जीता था और वह पिछले हफ़्ते इंडियन वेल्स के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे थे। 21 वर्षीय अल्काराज़ ने कहा, “मुझे लगा कि मैं अच्छा टेनिस खेलूँगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मेरे कदम ठीक नहीं चल रहे थे। मैं न तो घायल था और न ही बीमार। मैच से पहले मैं बिल्कुल फिट महसूस कर रहा था। सही मायनो में सामान्य तौर पर मेरा प्रदर्शन खराब रहा।”

इसके विपरीत, एक अन्य मैच में नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाटा पर 6-0, 7-6 (7-1) की जीत के साथ अपने तीन मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया। अल्काराज़ ने गॉफ़िन के खिलाफ़ 42 अनफोर्स्ड एरर किए, जो दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी को हराने वाले शीर्ष-30 से बाहर के पहले खिलाड़ी हैं।

गॉफिन ने कहा, “यह ऐसी रात है जिसे मैं निश्चित रूप से याद रखूंगा। अल्काराज के खिलाफ़ और ऐसे स्टेडियम में जीत हासिल करना अविस्मणीय है।”