स्पेन के अल्काराज़ ने 2022 में मियामी ओपन का खिताब जीता था और वह पिछले हफ़्ते इंडियन वेल्स के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे थे। 21 वर्षीय अल्काराज़ ने कहा, “मुझे लगा कि मैं अच्छा टेनिस खेलूँगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मेरे कदम ठीक नहीं चल रहे थे। मैं न तो घायल था और न ही बीमार। मैच से पहले मैं बिल्कुल फिट महसूस कर रहा था। सही मायनो में सामान्य तौर पर मेरा प्रदर्शन खराब रहा।”
भारत•Mar 22, 2025 / 03:22 pm•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Miami Open: कार्लोस अल्काराज़ हुए बड़े उलटफेर का शिकार, 55वें नंबर के खिलाड़ी से हारकर मियामी ओपन से बाहर हुए