
Sarfraz Ahmed
पाकिस्तान ने अपने कप्तान सरफराज अहमद के नाबाद 61 रनों की मदद से श्रीलंका को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पर इस मैच में कप्तान सरफराज ने बेईमानी करने की कोशिश कर क्रिकेट फैंस को निराश किया।
मैच में हुई ये घटना 34वें ओवर की है। यह ओवर मोहम्मद आमिर कर रहे थे। श्रीलंका के बल्लेबाज एशेला गुणारत्ने के बल्ले ने उनकी गेंद का किनारा लिया और विकेटकीपर के हाथों में चली गई। विकेटकीपर सरफराज ने कैच लेने की शानदार कोशिश की पर गेंद उनके हाथ से छूट गई।
सरफराज ने जमीन से गेंद को उठाकर अंपायर से आउट की अपील की। अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद जमीन पर गिर चुकी थी। थर्ड अंपायर ने नॉटआउट का इशारा किया।
सरफराज की इस हरकत पर फैंस को गुस्सा आ गया और उन्होंने सरफराज के लिए तंज कसने वाले मैसेज किए। वैसे इस घटना के अलावा सरफराज की तारीफ की जा सकती है। क्योंकि उन्होंने हारे हुए मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाई।
Published on:
13 Jun 2017 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
