30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deaflympics 2021: निशानेबाजी में दूसरे स्थान पर रहा भारत, धनुष श्रीकांत बने स्टार

यह पहली बार है, जब किसी भारतीय निशानेबाजी दल ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की पहल पर बधिर ओलंपिक में भाग लिया है और इसके परिणामस्वरूप खेलों में निशानेबाजी में भारत का पहला पदक प्राप्त हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
shoot.png

Deaflympics 2021: भारत ने ब्राजील के काक्सियास डो सुल में 24वें डेफलिंपिक्स 2021 में अपने शूटिंग अभियान को तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर खत्म किया। यह डेफलिंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। केवल यूक्रेन छह स्वर्ण और कुल मिलाकर 12 पदकों के साथ 10 मजबूत भारतीय दल से आगे रहे।

पदक तालिका में आठवें स्थान पर -
भारत वर्तमान में सात स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में आठवें स्थान पर है। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय निशानेबाजी दल ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की पहल पर बधिर ओलंपिक में भाग लिया है और इसके परिणामस्वरूप खेलों में निशानेबाजी में भारत का पहला पदक प्राप्त हुआ है।

एक उत्साहित एनआरएआई महासचिव के. सुल्तान सिंह ने कहा, "एनआरएआई में हमें 24वें डेफलिंपिक्स में अपने निशानेबाजों के प्रदर्शन पर बहुत गर्व है। एनआरएआई में पेशेवरों की ऐसी समर्पित और उच्च गुणवत्ता वाली टीम का होना मुझे और भी गौरवान्वित करता है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के बिना इतने कम समय में यह अभूतपूर्व प्रदर्शन संभव नहीं था।"

धनुष श्रीकांत अभियान के स्टार -
धनुष श्रीकांत निशानेबाजी अभियान के स्टार थे, उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम प्रतियोगिताओं में क्रमश: दो स्वर्ण पदक जीते। प्रिया देशमुख मिश्रित टीम इवेंट में उनकी पार्टनर थीं। अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत का तीसरा स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुषों की एयर राइफल में शौर्य सैनी और महिला एयर पिस्टल में वेदिका शर्मा ने व्यक्तिगत कांस्य पदक अपने नाम किया था।

Story Loader