31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepa Karmakar समेत भारत के सभी जिम्नास्ट टोक्यो ओलंपिक्स में नहीं आएंगे नज़र, खत्म हुईं उम्मीद

दिग्गज जिम्नास्टिक खिलाड़ी का सपना टूटा इस बार भारत के जिम्नास्टिक (Gymnastics) खिलाड़ियों का ओलिंपिक में जाना मुश्किल हो गया है

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Feb 27, 2021

dipakarmakar Olympic Games 2020

dipakarmakar Olympic Games 2020

नई दिल्ली। इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भारतीय जिम्नास्टिकों से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। इस बार के ओलंपिक (Olympic Games 2020)में भारतीय जिम्‍नास्‍ट अपनी कलाबाजी दिखाते हुए नजर नही आएंगे। जिसमें भारतीय जिम्‍नास्‍ट (Gymnastics) की चमकती सितारा दीपा करमाकर (Deepa Karmakar) भी टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में हिस्‍सा लेते नजर नहीं आएंगी। भारतीय जिम्‍नास्‍टों के टोक्‍यो ओलंपिक में क्‍वालीफाई करने की सभी उम्‍मीदें पूरी तरह समाप्‍त हो गईं हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले ही दो विश्व कप रद्द किए जाने से भारतीय जिम्‍नास्‍टों को काफी झटका लगा था। और अब अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) ने मार्च में होने वाले एक अन्य विश्व कप को स्थगित कर दिया है। रद्द किए गए विश्व कप में से एक का आयोजन इस महीने तथा दूसरे का अगले महीने होना था।

द्रोणाचार्य अवार्डी और दीपा करमाकर के कोच बिशेश्वर नंदी ने कहा, ' ओलंपिक में हिस्हसा लेने के लिए हम तैयार हैं, लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। क्वालीफिकेशन अंक हासिल करने के लिए कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट है ही नहीं। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि आगे की प्रक्रिया क्‍या रहेगी।' बिश्‍वेश्‍वर नंदी के मुताबिक ओलंपिक क्वालीफिकेशन अंक हासिल करने के लिए तीन ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेना जरूरी है।

बिश्‍वेश्‍वर नंदी ने आगे कहा, 'कुछ विश्व कप क्वालीफायर्स रद्द कर दिए गए हैं, शायद एफआईजी नई तारीखों की घोषित करे। अप्रैल या मई में विश्व कप के आयोजन पर विचार किया जा सकता है। यह परिस्थितियों और एफआईजी के फैसले पर निर्भर करता है। हम स्पष्ट तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि दीपा करमाकर कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं बची है।'

दीपा करमाकर के पास नहीं पर्याप्‍त अंक
2016 रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली 27 साल की दीपा करमाकर को मार्च 2019 में घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले सकी थीं। बिश्‍वेश्‍वर नंदी ने कहा, 'ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए जिम्‍नास्‍ट को 90 अंक की जरूरत है और फिलहाल दीपा करमाकर के पास इसके आधे से भी कम अंक हैं। हम विश्व संस्था का आधिकारिक रुप से कुछ कहने का इंतजार कर रहे हैं।'

Story Loader