
हरभजन सिंह
Harbhajan Singh Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से क्रिकेट से अलविदा होने का ऐलान कर दिया. हरभजन सिंह ने क्रिकेट में 23 साल से भी लंबा वक्त गुजारा है. वह भारतीय टीम के एक मैच विनर प्लेयर रहे हैं. पर अब पंजाब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हरभजन सिंह के संन्यास की घोषणा करने के बाद अब सवाल उठने लगा है कि क्या हरभजन सिंह अब राजनीतिक पारी शुरू करेंगे.
संन्यास के टाइमिंग को देखते हुए उठने लगे सवाल
दरएसल, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास के टाइमिंग को देखते हुए अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या हरभजन सिंह अब पंजाब के चुनाव से अपनी राजनीति पारी की शुरूआत करेंगे. हाल ही में हरभजन सिंह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से भी मिले थे. जिसके बाद से यह सवाल खड़े होने लगे थे कि हरभजन सिंह को कांग्रेस पार्टी जालंधर से टिकट दे सकती है. खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हरभजन के आने के संकेत दिए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन के साथ एक फोटो भी ट्विटर पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा था कि संभावनाओं के साथ, उभरते सितारे हरभजन संग.
जालंधर से है हरभजन
भारत के पूर्व स्पिनर और दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह पंजाब के जालंधर से आते हैं और उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा बड़ी तेज हो गई है. इंडियन एक्सप्रेस के खबर के अनुसार हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते है खुद सिद्धू उन्हें शामिल करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि हरभजन सिंह और सिद्धू के बीच शुरूआत से ही काफी नजदीकी देखी गई है. ऐसे में इसे लेकर ही हरभजन के कांग्रेस में जाने की संभावना ज्यादा है.
Updated on:
24 Dec 2021 04:56 pm
Published on:
24 Dec 2021 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
