
रविन्द्र जडेजा के शुरुआती कैरियर के बारे में अगर बात की जाए तो यह कहावत शत प्रतिशत सच बैठता है कि पूत के पावं पालने में ही दिख जाते हैं। साल 2009 के 8 फरवरी को जडेजा ने टीम इंडिया के श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय में पर्दापण किया था। लेकिन इससे पहले जडेजा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बना चुके थे। साल 2008 में जडेजा अंडर -19 टीम के सदस्य थे। भारत इस विश्व कप में वर्तमान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के कप्तानी में ही खेला था। कैरियर के पहले 3 साल जडेजा के लिए संघर्ष कर रहे थे साल 2012 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में सिलेक्ट कर के दिया। इसके बाद से जडेजा नियमित रूप से भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं।
नजर डालते हैं जडेजा के इंटरनेशनल कैरियर पर
इंटरनेशनल कैरियर की बात करें तो जडेजा ने अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.76 की औसत से 2195 रन बनाए। इस दौरान जडेजा ने 1 शतक 17 अर्धशतक जड़े। टेस्ट फॉर्मेट में जडेजा की बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने अब तक 232 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में चटकाए हैं। 48 रन देकर सात विकेट टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एक दिवसीय क्रिकेट मैच जडेजा के नाम 168 मैचों में 2411 रन और 188 विकेट दर्ज है। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 है। जडेजा अब तक वनडे में 13 अर्धशतक जमा चुके हैं।55 T20 इंटरनेशनल में जडेजा ने 256 रन बनाए हैं और उनके नाम 46 विकेट दर्ज है।
आईपीएल की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स अब रविंद्र जडेजा को धोनी के वारिस के तौर पर देख रही है। यही वजह है कि आई पी एल 2022 के लिए जडेजा को धोनी से चार करोड़ ज्यादा रुपया देकर रिटेन किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास में जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं।
Updated on:
06 Dec 2021 12:47 pm
Published on:
06 Dec 2021 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
