
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का वेन्यू बदला जा सकता है. पहले जिन वेन्यूस को निर्धारित किया गया था अब उसमें बदलाव किया जा सकता है. अब 2 दिनों के बाद यह साफ होगा कि मुकाबले किन मैदानों पर खेले जाएंगे. पहले सूची के अनुसार ये तय हुआ थआ कि टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग, सेंचूरियन और केप टाउन में खेले जाएंगे. हालांकि वनडे मुकाबले केप टाउन और पर्ल के मैदानों पर खेले जाएंगे. इसमें किसी तब्दीली की बात सामने नहीं आई है.
पर पिछले कुछ समय से जोहानसबर्ग से सटे हाऊटेंग में ओमिक्रोन वेरिएंट से जुड़े मरीजों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ने के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड अगले 48 घंटों में ये फैसला लेने वाली है कि जोहानसरर्ग और सेंचूरियन की जगह पर पहले दो मुक़ाबले कोई और शहर में खेला जा सकता है या नहीं.
26 दिसंबर से शुरू होगा साउथ अफ्रीका दौरा
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शरू होना है. टूर की शुरूआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के साथ होगी. पहले भारतीय टीम के इस दौरे की शुरूआत 17 दिसंबर से होनी थी. पर साउथ अफ्रीका में मिले कोरना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद इसमें बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि उस वक्त तक स्थिति का जायजा लिया जा सके. बीसीसीआई इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा बनाया गया बायो-बबल पूरी तरह से प्लेयर्स के लिए सुरक्षित रहेगा. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन साउथ अफ्रीका में ही मिला है और अब यह दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. कोरोना के इस वैरिएंट को अबतक का सबसे खतरानक वैरिएंट भी माना जा रहा है. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए ही अफ्रीकी देशों से आने वाले फ्लाइट्स पर कई देशों ने बैन लगा दिया है.
Published on:
04 Dec 2021 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
