30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI, 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए दिया 312 रनों का लक्ष्य, शाई होप ने जड़ा शतक

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज क्विन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए हैं।

2 min read
Google source verification
cricket

india: photo ani

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए हैं। इससे पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उसके बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। वेस्टइंडीज की तरफ से उपकप्तान शाई होप ने शानदार शतक बनाते हुए 115 रनों की पारी खेली। इसके अलावा काइल मेयर्स ने 39 और समारा ब्रुक्स ने 35 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान निकोल्स पूरन ने भी 74 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए, इसके अलावा दीपक हूडा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक विकेट मिला।

बता दें कि भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। आज दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है। जबकि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी जीते हैं एथलेटिक्स में पदक

वेस्टइंडीज के लिए दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:

शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए वेस्टइंडीज टीम:

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, समारा ब्रुक्स, कायल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, हेडन वाल्श, जाइडन सील्स

Story Loader