
Asia cup
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 34 रन से हराकर एशियाई क्रिकेट परिषद का अंडर 19 एशिया कप खिताब जीत लिया। भारत ने लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी भारतीय टीम ने यह टूर्नमेंट जीता था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 273 रन का स्कोर खडा किया। भारत के 273 रन के जवाब में श्रीलंका अंडर 19 टीम आर प्रेमदासा स्टेडियम में 48.4 ओवर में 239 रन पर ढेर हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज हिमांशु राणा ने 79 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली जबकि शुभम गिल ने 92 गेंद में चार चौकों की मदद से 70 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से निपुन रंसिका और प्रवीण जयाविक्रमा ने क्रमश: 50 और 53 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।
इसके बाद कप्तान की आगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। अभिषेक शर्मा (37 रन पर चार विकेट) और राहुल चाहर(22) रन पर तीन विकेट और यश ठाकुर ने एक विकेट लिया।
श्रीलंका सलामी बल्लेबाज रेवेन कैली (62) और कमिंदु मेंडिस (53) के अर्धशतक के बावजूद 239 रन ही बना सकी। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया और राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।
Published on:
24 Dec 2016 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
