
Lalit Modi and Susmita Sen
ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने पिछले कुछ दिनों में अखबारों के साथ-साथ मेंन स्ट्रीम मीडिया में खूब हेडलाइंस बटोरी थी, वजह थी ललित मोदी और सुष्मिता सेन की कुछ फोटोस। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर ललित कुमार मोदी इन दिनों भारत से फरार चल रहे हैं और ED को पैसों के हेरफेर को लेकर मोदी की तलाश है।
लेकिन अब ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को लेकर उन्हें ट्रोल करने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 56 वर्षीय ललित मोदी ने ट्विटर पर कुछ पोस्ट करते हुए इमेजेस शेयर की हैं और उसमें लिखा है कि भारतीय मीडिया मुझे भगोड़ा कहना बंद करें और क्या दो लोग एक अच्छे दोस्त नहीं बन सकते। इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको विस्तार से बताते हैं
बता दें कि बीते दिनों सुष्मिता सेन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों को लेकर ललित मोदी को काफी ट्रोल किया गया था। इन कुछ पोस्टों में उन्होंने लिखा था 'लंदन में परिवार के साथ समय बिताते हुए, अपनी बैटरहाफ (सुस्मिता सेन) के साथ'
यह भी पढ़ें : बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बनें सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज
लेकिन इसी बीच 17 जुलाई को ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और इसमें लिखा है कि 'भारत में मीडिया मुझसे इतना परेशान क्यों है। क्या मुझे कोई समझा सकता है। मैंने केवल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की थी। मुझे लगता है कि हम अभी भी मध्यकालीन समय में जी रहे हैं कि 2 लोग दोस्त नहीं हो सकते और अगर केमिस्ट्री सही है और समय अच्छा है। तो हम अच्छे दोस्त क्यों नहीं बन सकते। यह बातें उन्होंने सुस्मिता को लेकर कहीं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'मेरी सलाह है जियो और जीने दो। सही खबरें लिखे ना और झूठी खबर को फैला दें। मैं आपको एक बता दूं मेरी पत्नी मीनल मोदी मेरी अच्छी दोस्त थी। लेकिन मेरी मां की वह दोस्त नहीं थी। हम लोगों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग थी। इसलिए हम दोनों ने एक दूसरे से शादी की। साथ ही मोदी ने कहा कि उन मीडिया संस्थानों से भी यह गुजारिश है कि उन्हें भगोड़ा कहना बंद करें। वह कोई भगोड़े नहीं हैं और मुझे कोर्ट ने अभी तक दोषी करार नहीं दिया है, मामला विचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें : दो खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
Updated on:
17 Jul 2022 06:50 pm
Published on:
17 Jul 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
