5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISL 2021-22: लगातार तीसरी हार से बचने उतरेगी नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड, थोड़ी देर में ईस्ट बंगाल से होगा मुकाबला

हीरो इंडियन सुपर लीग के 8वें सीजन के 32वें मुकाबले में आज नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड का मुकबाला ईस्ट बंगाल से होने वाला है. इस साल अंक तालिका में सबसे नीचे रही नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड और ईस्ट बंगाल एफसी वापस जीत के पटरी पर लौटना चाहेगी.

2 min read
Google source verification
isl.jpg

ISL 2021-22: हीरो इंडियन सुपर लीग के 8वें सीजन के 32वें मुकाबले में आज नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड का मुकबाला ईस्ट बंगाल से होने वाला है. इस साल अंक तालिका में सबसे नीचे रही नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड और ईस्ट बंगाल एफसी वापस जीत के पटरी पर लौटना चाहेगी. दोनों ही टीम जीत के लिहज से ही एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी. एक ओर जहा नॉर्थईस्ट युनाइटेड अपने लगातार दो मुकाबले हार कर आज खेलने आ रही है. इस मुकाबले वह हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी. वहीं एससी ईस्ट बंगाल की टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी. ईस्ट बंगाल की टीम इस सीजन अब तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी है.

जीत के इरादे से उतरेगी नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड

एक ओर नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद एफसी से करारी हार का सामना करना पड़ा था. आज नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड ईस्ट बंगाल को हराने उतरेगी क्योंकि एक टीम के तौर पर नॉर्थ ईस्ट बंगाल का मनोबल पहले से काफी गिरा हुआ है. ईस्ट बंगाल ने अबतक इस लीग में एक भी मुकबाला नहीं जीता है और वह अंक तालिका में भी आखिरी स्थान पर है.

ईस्ट बंगाल की तरह ही हाईलैंडर्स भी खिलाडियों की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन उनके पास वीपी सुहैर के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है. सुहैर इस सीजन में अब तक 478 मिनट तक खेल चुके हैं और उनके नाम एक गोल और एक असिस्ट है. नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड के कोच जमील ने कहा कि हमारी शुरुआत अछ्छी नहीं रही है. चोट के कारण हमें कई खिलाड़ियों की सेवाए नहीं मिली हैं. मुझे किसी भी मैच के लिए छह विदेशी खिलाड़ी फिट नहीं मिले. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी आपको वह नहीं मिलता है जो आप चाहते हैं पर आपको मेहनत करनी पड़ती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम अच्छा खेले या फिर बुरा.