scriptItlaian Open 2025: पाओलिनी और गॉफ के बीच होगी इटैलियन ओपन में खिताबी भिड़ंत | Patrika News
खेल

Itlaian Open 2025: पाओलिनी और गॉफ के बीच होगी इटैलियन ओपन में खिताबी भिड़ंत

पाओलिनी ने गुरुवार को महिला एकल में पीटन स्टर्न्स के खिलाफ 7-5, 6-1 की जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

भारतMay 17, 2025 / 12:44 pm

Siddharth Rai

इटली की स्टार टेनिस खिलाड़ी जैस्मीन पाओलिनी और अमेरिका की कोको गॉफ शनिवार को इटैलियन ओपन में महिला एकल के फाइनल में भिड़ेंगी। पाओलिनी ने गुरुवार को महिला एकल में पीटन स्टर्न्स के खिलाफ 7-5, 6-1 की जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। वह इस जीत के साथ ही 2014 के बाद इस टूर्नामेंट के एकल के फाइनल में पहुंचने वाली इटली की पहली महिला बन गई हैं।
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी पाओलिनी को शुरुआती दौर में संघर्ष करना पड़ा और ओपनर में 5-3 से पिछड़ने पर उन्हें सेट प्वाइंट का सामना करना पड़ा, लेकिन गॉफ सर्विस नहीं बचा पाईं। पाओलिनी ने घरेलु दर्शकों के बीच पहले सेट में बढ़त बनाकर आत्मविश्वास हासिल किया और दूसरे सेट में दबदबा बनाया। पाओलिनी ने गॉफ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया।
फाइनल में पाओलिनी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त गॉफ से होगा। गॉफ ने चीनी प्रतिद्वंद्वी झेंग किनवेन को 7-6 (7-3) 4-6 7-6 (7-4) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

Hindi News / Sports / Itlaian Open 2025: पाओलिनी और गॉफ के बीच होगी इटैलियन ओपन में खिताबी भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो