scriptMalaysia Masters 2023: पीवी सिंधू का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की टुंजुंग ने 2-0 से हराया | Patrika News
खेल

Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधू का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की टुंजुंग ने 2-0 से हराया

पीवी सिंधू को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टुंजुंग ने पहला सेट 14-21 और दूसरा सेट 17-21 से हराया। 2-0 से मिली इस हार के साथ सिंधु का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। वहीं मरिस्का टुंजुंग फ़ाइनल में पहुंच गईं हैं।

May 27, 2023 / 02:37 pm

Siddharth Rai

pv_sindhu_final.png

PV sindhu Malaysia Masters 2023: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू का मलेशिया मास्टर्स में सफर समाप्त हो गया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को सेमीफाइनल मुक़ाबले में विश्व नंबर नौ और सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टुंजुंग के हाथोह हार का सामना करना पड़ा है। टुंजुंग ने उन्हें सीधे सेटों में 21-14 और 21 – 17 से हरा दिया।

पहले सेट में पीवी सिंधू ने शानदार शुरुआत की। टाइम आउट के पहले तक सिंधु ने 11-8 से लीड बनाए रखी। लेकिन इसके बाद वे लड़खड़ा गईं। मरिस्का टुंजुंग ने जोरदार वापसी करते हुए सिंधु ।—-को कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक 7 अंक हासिल किए। भारतीय शटलर ने मैच से पकड़ बनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाई और 14-21 से पहला सेट हार गईं।

दूसरे सेट में पीवी सिंधू ने एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत की और टुंजुंग पर लीड बनाने की कोशिश की। लेकिन एक बार फिर टुंजुंग ने जोरदार वापसी की और सिंधू पर 7-5 से दो अंक की लीड बना ली। इस सेट में भी टुंजुंग ने सिंधु को वापसी का मौका नहीं दिया और 21-17 से हरा दिया। 2-0 से मिली इस हार के साथ सिंधु का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। वहीं मरिस्का टुंजुंग फ़ाइनल में पहुंच गईं हैं।

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने चीन की यी मान हांग को शिकस्त दी थी। निचली रैंक वाली हांग को क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में सिंधू ने 21-16,13-21 और 22-20 से तीन गेमों में शिकस्त दी। यह मैच एक घंटे और 14 मिनट तक चला था।

Home / Sports / Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधू का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की टुंजुंग ने 2-0 से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो