29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल ने नीदरलैंड और मलेशिया के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने ज्ञानेंद्र मल्ल के कप्तानी में अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_2.png

नई दिल्ली। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने ज्ञानेंद्र मल्ल की कप्तानी में अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नेपाल 17 अप्रैल से शुरू होने जा रही त्रि-राष्ट्रीय श्रृंखला के तहत के तहत मलेशिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीरतीपुर में खेला जाएगा। जिसके अंतर्गत फाइनल से पहले तीन टीमें आपसे में मैच खेलेंगी।

IPL 2021: पंजाब किंग्स से भिड़ेगी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, दोनों टीमों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण यह मैच

नेपाली टीम-

ज्ञानेंद्र मल्ल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह (उप-कप्तान), पारस खड़का, विनोद भंडारी, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, अविनाश बोहरा, आरिफ शेख, आसिफ शेख, कुशल भुटेल, कुशाल मल्ल, साहिब आलम ऐर और सुसान हेवी।

रोम में होगा यूरो 2020 टूर्नामेंट का आयोजन, UEFA ने की पुष्टि

नेपाल के पास ज्ञानेंद्र मल्ल, आसिफ शेख, पारस खड़का, कुशाल मल्ला और कुशाल भुरटेल के रूप में पांच शीर्ष क्रम के बल्लेबाज होने का दावा किया गया है। पांच बल्लेबाजों में से केवल कुशाल बाएं हाथ के हैं, और बाकी सभी बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। मैच में 20 वर्षीय संदीप लामिछाने स्पिन अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे। संदीप इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको, दिल्ली कैपिटल्स में 2018 के सीजन में चुना था। अब चूंकि आईपीएल 2021 की नीलामी में संदीप अनसोल्ड रहे हैं, इसलिए वह अब नेपाल के लिए खेलेंगे।