7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रो. बॉक्सिंग में भारत को नई पहचान दिलाऊंगा : विजेन्दर

वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक से एक वर्ष पहले ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग खेलने का चौंकाने वाला निर्णय लेने वाले भारत केे स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि यह कोई गलत फैसला है और वह इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक नई पहचान दिलाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Moti ram

Jul 12, 2015

वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक से एक वर्ष पहले ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग खेलने का
चौंकाने वाला निर्णय लेने वाले भारत केे स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने
कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि यह कोई गलत फैसला है और वह इसमें भारत का
प्रतिनिधित्व करते हुए एक नई पहचान दिलाएंगे।

वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक
में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले विजेन्दर ने कहा मैं प्रो बनकर
बहुत उत्साहित हूं और मैं अपनी जिंदगी के इस नये अध्याय के पन्नों के खुलने
का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

मेरा सपना ओलंपिक में पदक हासिल करना था
और वर्ष 2008 में ही मैं यह सपना पूरा कर चुका हूं। मैं प्रोफेशनल
बॉक्सिंग में विश्व स्तर पर अपने देश का नाम ऊंचा करने के लिए कड़ी मेहनत
करूंगा।

29 वर्षीय विजेन्दर ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कई लोग बिना
कुछ जाने समझे कुछ भी बोलते हैं। मुझे नहीं लगता है कि मैंने कोई भी गलत
फैसला लिया है। मैं फ्लाएड मेवेदर और मैनी पैकियाओ के स्तर तक पहुंचना
चाहता हूं और सबसे महत्वपूर्ण यह कि मैं अभी भी भारत का प्रतिनिधित्व करता
रहूंगा।

देश के प्रति मेरी वफादारी कम नहीं हुई है। विजेन्दर ने भारतीय
मुक्केबाजी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पिछले महीने आईओएस
स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के जरिये क्वींस बैरी प्रमोशन्स के साथ सोमवार
को बहुवर्षीय प्रमोशनल करार किया जिसके तहत यह मिडलवेट मुक्केबाज अपने पहले
वर्ष में कम से कम छह मुकाबले लड़ेगा।