5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paris Olympic 2024: रैंकिंग राउंड में भारतीय महिला तिरंदाजों का कमाल, चौथे स्थान वूमेंस टीम, अंकिता ने दर्ज किया सीजन बेस्ट

Indian Women's Archery Team at Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले आर्चरी महिला टीम का रैंकिंग राउंड आयोजित हुआ, जिससे ये तय होता है कि कौन सी टीम किस पोजिशन पर प्रतिस्पर्धा करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Paris Olympic 2024

Indian Archery Results: पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को तीरंदाजी से अपने अभियान का आगाज किया। इस क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के सभी 6 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। ओलंपिक में अपने पहले तीरंदाजी पदक के लिए भारत की तलाश महिला व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं से शुरू हुई। इसके बाद पुरुष व्यक्तिगत, पुरुष टीम और मिश्रित टीम स्पर्धाएं होंगी। पेरिस ओलंपिक 2024, लंदन 2012 के बाद पहला ऐसा आयोजन है, जिसमें भारत ओलंपिक तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में अपनी पूरी ताकत के साथ उतर रहा है।

गुरुवार को रैकिंग राउंड में महिला तीरंदाजों में अंकिता भगत ने शानदार प्रदर्शन किया और सीजन बेस्ट दर्ज किया। वह 666 स्कोर के साथ व्यक्तिगत राउंड में 11वें स्थान पर रहीं तो भजन कौर 22वें और दीपिका कुमार 23वें स्थान पर रहीं। भजन कौर ने 659 का स्कोर किया तो दीपिका ने 658 का स्कोर किया। इन तीनों को औसत प्रदर्शन से वूमेंस टीम का रैंकिंग तय हुआ तो चौथा रहा।

मेंस आर्चरी रैंकिंग राउंड शेड्यूल

मेंस टीम के रैंकिंग इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5.45 से शुरू होगा। यहां नीचे आप पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

पुरुष व्यक्तिगत: शाम 5:45 बजे

मिश्रित टीम: शाम 5:45 बजे

पुरुष टीम: शाम 5:45 बजे

प्रसारण: स्पोर्ट्स 18

लाइवस्ट्रीम: जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट