कचनार ने शॉटपुट में 15.99 की दूरी के साथ तीन वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश की अनामिका दूसरे आैर किरण तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले राष्ट्रीय रिकॅार्ड मेघना दिवांगा (15.35 मीटर) के नाम था। तमिलनाडु ने अंडर-20 पोल वाल्ट में तथा अंडर-18 भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।