
एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट: बालक वर्ग में विवान और वरद उन्द्रे क्वार्टर फाइनल में
रायपुर. एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए बालक दूसरे दौर के मुकाबलों विवान मिर्धा और वरद उन्द्रे ने जीत हासिलकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रायपुर के जोरा स्थित अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम में खेले जा गए बालक दूसरे दौर के मैच में विवान मिर्धा ने सुमित उन्द्रे को 6-3, 3-6, 6-2 से, वरद उन्द्रे ने रणबीर सिंह संधू को 6-4, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अन्य मैचों में प्रथम वरीय प्रदनयेश शेलके ने ऋषिकेश माने को 6-1, 4-6, 6-4 से, हित कंडोरिया ने मनन राय को 6-2, 0-6, 6-2 से, प्रांजय सिवाच ने माधव दाधिच को 6-3, 2-6, 6-2 से, ईशान सुदर्शन (यूएसए) ने उदय रेड्डी को 6-2, 6-1 से्र विवान बड्सरिया ने अभियुदय सिंह को 6-2, 6-0 से और अर्श वाल्के ने यश कुमार को 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग में श्रीनिति व जाह्नवी आगे बढ़ीं
बालिका दूसरे दौर में श्रीनिति चौधरी ने अनुष्का मंडलवार को 6-3, 6-0 से, जाह्नवी तमिनीडी ने अन्वेशा धर को 6-1, 3-6, 6-2 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अन्य मैचों में परिणीता कुट्टी ने आहना दास को 6-1, 6-2 से, अदया चौरसिया ने जाह्नवी चौधरी को 6-2, 6-4 से, धृति बंटूपली ने ईशा शर्मा को 6-3, 6-3 से, मारिया पटेल ने कनिष्का गोहिल को 6-0, 6-1 से, सृष्टि किरण ने पद्मप्रिया कुमार को 6-2, 6-2 से, हर्षा ओरुगंती ने यशीथा इरेटी को 6-1, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Published on:
02 Apr 2024 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
