30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sports news: छत्तीसगढ़ टी-20 कप 17 से, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों की टीमों के बीच होगी भिड़ंत

छत्तीसगढ़ टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन 17 सितंबर से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार कर रहा है।

2 min read
Google source verification
cg news

Sports news: छत्तीसगढ़ टी-20 कप 17 से, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों की टीमें के बीच होगी भिड़ंत

महिला-पुरुष दोनों वर्गों में होगी प्रतियोगिता, प्रदेश की दो-दो टीमें उतरेंगी

रायपुर. छत्तीसगढ़ टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन 17 सितंबर से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार कर रहा है। इस वर्ष टूर्नामेंट में पुरुष से साथ महिला टीमें भी हिस्सा लेंगी। दोनों वर्गों में छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्य की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सीएससीएस की दो-दो टीमें शामिल हैं। महिला टी-20 कप का आयोजन नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 से 25 सितंबर किया जाएगा। वहीं, पुरुष वर्ग की स्पर्धा 29 सितंबर से 8 अक्टूबर का आयोजित की जाएगी। गुरुवार को सीएससीएस के पदाधिकारियों अध्यक्ष जुबिन शाह, विजय शाह और राजेश दवे ने दोनों वर्गों की विजेता-उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण किया।

सभी टीमें 5-5 लीग मैच खेलेंगी

यह टूर्नामेंट बीसीसीआई सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फार्मेट में आयोजित होगी। इसमें सभी टीमें राउंड रॉबिन पद्धपि से 5-5 लीग मैच खेलेंगी। अंकों के आधार पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली दोनों वर्गों की फाइनल में जगह बनाएंगी।

कई बड़े खिलाड़ी उतरेंगे टूर्नामेंट में

इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की दो पुरुष टीमों के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल की टीमें रायपुर आ रही हैं, जिसमें हनुमा विहारी समेत कई आईपीएल के सितारे शामिल हैं। वहीं, महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की रेड व ब्लू टीमों के अलावा गोवा, चंडीगढ़, विदर्भ और ओडिशा की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

विजेता-उपविजेता को नकद इनाम

इस टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के बीच 7.5 लाख रुपए नकद इनाम के रूप में बांटे जाएंगे। पुुरुष वर्ग की विजेता टीम को 3 लाख रुपए, उपविजेता को 1.5 लाख रुपए नकद मिलेंगे। वहीं, महिला वर्ग की विजेता टीम को 2 लाख और उपविजेता को 1 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण फेन कोड व स्पोटर्स आई चैनल में किया जाएगा।

विजेता-उपविजेता को नकद इनाम

इस टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के बीच 7.5 लाख रुपए नकद इनाम के रूप में बांटे जाएंगे। पुुरुष वर्ग की विजेता टीम को 3 लाख रुपए, उपविजेता को 1.5 लाख रुपए नकद मिलेंगे। वहीं, महिला वर्ग की विजेता टीम को 2 लाख और उपविजेता को 1 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण फेन कोड व स्पोटर्स आई चैनल में किया जाएगा।

Story Loader