
Sports News: राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के जयकुमार पटेल ने एक स्वर्ण समेत जीते दो पदक
पहले ही दिन प्रदेश के खिलाडिय़ों ने जीते 4 पदक
रायपुर. राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग (रस्साकशी) प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने पहले ही दिन 1 स्वर्ण समेत चार पदक जीतकर शानदार शुरुआत की है। मुंबई में आयोजित इस स्पर्धा में शनिवार को प्रदेश के जय कुमार पटेल ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने पर कब्जा जमाया। वहीं, निलाभ पटेल ने रजत पदक अपने नाम किया। बालिका वर्ग में अर्चना कन्नौजे ने छत्तीसगढ़ के लिए कांस्य पदक जीता। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 8 बालक-बालिका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ रोप स्कीपिंग संघ के प्रभारी व राष्ट्रीय निर्णायक पीताम्बर पटेल ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कई खिलाड़ी अन्य इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिसमें उनके पदक जीतने की प्रबध संभावना है।
टीम में ये खिलाड़ी शामिल
वासुदेव पटेल, नीलाभ पटेल, ओकेश पटेल, जय कुमार पटेल, योगेन्द्र धु्रव, योगेन्द्र निर्मलकर, तरुण कन्नौजे, आंचल कन्नौज। कोच: रंजनीकांत पटेल।
इसे भी पढ़ें...
छगन मूंदड़ा किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मनोनीत
रायपुर. छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की शनिवार को आमसभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन किया। रायपुर में आयोजित की गई इस बैठक में सर्वसम्मति से छगन मूंदड़ा को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक के बाद संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि बैठक में संघ के विभिन्न कमेटियों के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों ने पारित किया। इसके अलावा प्रदेश की कई कार्यकारिणी की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष के अनुमति से कई कमेटी गठित
संस्था की गतिविधि सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदेश किक बाक्सिंग एसोसिएशन की रेफरी-जज बोर्ड, डिसिप्लिनरी कमेटी, वूमेन इन स्पोट्र्स कमेटी, डेवलपमेंट कमेटी समेत कई एथलीट कमेटी के गठन के लिए अध्यक्ष छगन मुंदड़ा की अनुमति से लिया गया।
Published on:
04 Jun 2023 01:45 am

बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
