
Sports news: राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रायपुर के खिलाडिय़ों ने जीते 6 स्वर्ण समेत 18 पदक
रायपुर. 21वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण समेत 18 पदक जीतने में सफल रहे। 18 पदकों से साथ रायपुर जिला की टीमें दूसरे स्थान पर रहीं। बालोद में आयोजित की गई राज्य स्पर्धा में पुरुष खिलाडिय़ों ने 5 स्वर्ण, 5 रजत औैर 1 कांस्य पदक जीते। वहीं, महिला खिलाडिय़ों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा रायपुर के युवा वेटलिफ्टर राजा भारती जूनियर बेस्ट लिफ्टर ऑफ़ छत्तीसगढ का खिताब जीतने में सफल रहे। पदक विजेता रायपुर के खिलाडिय़ों को जिला संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
विजेता खिलाडिय़ों ने जीते पदक
स्वर्ण पदक: राजा भारती, टोमन भारती, मनीष टोडर, देवव्रत शर्मा, आदित्य कुमार साहू व लुकेश्वरी साहू।
रजत पदक: हंसराज मार्कंडे, विकास लहरे, प्रियांशु बिस्वास, देवेंद्र शर्मा, शुभम निराला, झामेंद्र पाल। महिला खिलाड़ी- विधि साहू, प्रांजली तिवारी, फाल्गुनी साहू व अंशिका धावरे।
कांस्य पदक: मोहित नामदेव औैर प्रीतू साहू।
----------
इसे भी पढ़ें...
जिला स्तरीय प्रशिक्षु बैडमिंटन स्पर्धा 19 से
रायपुर. जिला स्तरीय प्रशिक्षु बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है। यह स्पर्धा 22 अक्टूबर तक सप्रे शाला बैडमिंटन हॉल में आयोजित की जाएगी। इसमें रायपुर के अंडर-11, 13, 15, 17 आयु समूह और ओपन वर्ग में बालक व बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनके बीच एकल स्पर्धा खेली जाएगी। स्पर्धा के विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को 11 हजार रुपए की खेल सामग्री और प्रमाण पत्र की पुरस्कार सामग्री प्रदानकर सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
17 Oct 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
