script

Tokyo Paralympics 2020: टेबिल टेनिस में भावना ब्राजील की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

locationनई दिल्लीPublished: Aug 27, 2021 11:51:32 am

भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल ने शु्क्रवार को ब्राजील की जॉयस डी ओलिविएरा को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

indian_paddler_bhavina_patel.jpg

टोक्यो पैरालंपिक में 2020 में शुक्रवार को भारत की अच्छी शुरुआत हुई। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना बेन पटेल ने ब्राजील की जॉयस डी ओलिविएरा को 3-0 से हराकर टोक्यो पैरालंपिक के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनका अगला मुकाबला शुक्रवार दोपहर 3:50 बजे होगा। जहां वह क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी।

भावना ने जॉयस को सीधे सेटों में हराया
भावना ने जॉयस को सीधे तीनों सेटों में 3-0 (12-10, 13-11, 11-6) में हराकर अगले दौर में पहुंच प्रवेश कर लिया है। जॉयस ने बढ़त के साथ खेल की शुरुआत की थी, लेकिन भावना ने जोरदार वापसी करते हुए पहला सेट 12-10 से अपने नाम किया। इसके बाद भावना ने जॉयस को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरा सेट 13-11 और तीसरा सेट 11-6 से जीता।

यह खबर भी पढ़ें:—नीरज का खुलासा: टोक्यो ओलंपिक में फाइनल से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम ने ले लिया था उनका जेवलिन

भावना ने गुुरुवार को मेगन शैकलटन को 3-1 से हराया था
गुरुवार को भावना पटेल ने रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन को 3-1 से हराया था। वहीं भारत की पैरा टेबिल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल को गुरुवार को महिला एकल वर्ग 3 के एकल ग्रुप डी में साउथ कोरिया की ली मिग्यू के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। मि-ग्यू ने सोनलबेन को 3-1 (10-12, 11-5, 11-3, 11-9) से हराया और पूरा मैच सिर्फ 30 मिनट तक चला।

ट्रेंडिंग वीडियो