31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2021 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-5 बल्लेबाज,कोहली भी इस लिस्ट में

साल 2021 में कई सुपरस्टार खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। टेस्ट प्रारूप में भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर जॉनी बेयरस्टो जैसे शानदार बल्लेबाज कई बार इस साल टेस्ट प्रारूप में शून्य पर आउट हुए हैं। नजर डालते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों पर जो साल 2021 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए -

2 min read
Google source verification

image

Paritosh Shahi

Dec 08, 2021

burns.jpg

1. रोरी बर्न्स ( 6 बार )- इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट प्रारूप में ओपनिंग करने वाले इस बल्लेबाज ने साल 2021 में 9 मैच खेले हैं जिसकी 16 इनिंग में 479 रन बनाए। 132 रन उनका व्यक्तिगत हाईएस्ट स्कोर रहा। इस साल इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े। लेकिन छह मौके ऐसे भी आए जब यह बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौटा ।साल 2021 में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड इन्हीं के पास है।

2. जॉनी बेयरस्टो ( 4 बार ) - साल 2021 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने में दूसरा नाम भी इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का ही आता है। जिन्होंने इस साल 8 टेस्ट मैच के 15 इनिंग में 354 रन बनाए हैं। 81 उनका हाईएस्ट स्कोर रहा। इस साल जॉनी बेयरस्टो ने 3 अर्धशतक लगाए, लेकिन 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन भी लौटे। यह साल उनके लिए कोई खास अच्छा नहीं रहा है।

3. विराट कोहली ( 4 बार )- भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म उनसे कुछ ज्यादा ही रूठा हुआ नजर आ रहा है। 2019 में आखिरी बार विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। साल 2021 भी इनके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इस साल खेले 10 टेस्ट मैच के 17 इनिंग में विराट कोहली ने 483 रन बनाए हैं। जिसमें 72 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। इस साल विराट कोहली ने 4 अर्धशतक लगाए और 4 बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे।

4.डान लॉरेन्स ( 4 बार )- इंग्लैंड के तरफ से खेलने वाला इस बल्लेबाज अब तक इस साल आठ टेस्ट मैच खेल चुका है जिसके 15 इनिंग में 354 रन बनाए हैं ।81 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। इस साल लॉरेंस ने तीन अर्धशतक लगाए और 4 बार बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे।

5. काइल मेयर्स ( 4 बार )- पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोकने वाले वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज काइल मेयर्स ने इस साल अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं ,जिसकी 20 इनिंग में 636 रन बनाए। 210 नाबाद इनका सर्वाधिक इसको रहा ।इस साल इस खिलाड़ी ने 1 शतक 2 अर्धशतक जड़े हैं ,लेकिन 4 बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौटे।

Story Loader